प्रचार रथ गांव-गांव जाकर दे रहे है हितग्राहीमूलक योजना की जानकारी

जय किसान फसल ऋण माफी योजना सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा भेजे गए प्रचार रथ जिले के सभी 8 विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी एवं प्रचार-सामग्री के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी प्रदाय कर रहे है। 
    जय किसान फसल ऋण माफी योजना के किसान रथ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड शिवपुरी में 12 फरवरी को ग्राम सकलपुर, रायपुर, धमकन, 13 फरवरी को ककरवारा, करई अहमदपुर, सेवड़ा, गोपालपुर, महेशपुर, 14 फरवरी को टेहटा, धोलागढ़, करईकरूआ, हिम्मतगढ़, 15 फरवरी को करसेना, इमलिया, भानगढ़, 16 फरवरी को नोहरीकलां, भानगढ़, गुरावल, बड़ागांव, 17 फरवरी को इंदरगढ़, चंदनपुरा, 18 फरवरी को ठर्रा, लोहदेवी, कुड़ावद, दर्रोनी, ख्यावदाकलां, 19 फरवरी को करवाजकलां, तानपुर, लालगढ़, जामखो, 20 फरवरी को खोरघार, कपराना, सिरसौद, टोका, भावखेड़ी, 21 फरवरी को सिंहनिवास, मुढैरी, गूगरीपुरा, रातिकिरार, 22 फरवरी को विलूपुरा, खजूरी, कुंवरपुर, सिकरावदा, सूढ़ में, विकासखण्ड बदरवास में 13 फरवरी को शिवपुरी अंत्योदय मेले में, 14 फरवरी को ग्राम बिजरौनी, चंदोरिया, बारई, 15 फरवरी को मुढेरी, रामपुरी, सालौन, 16 फरवरी को एजवारा, खतौरा, गिन्दौरा, 17 फरवरी को झूलना, अगरा, वेघा, 18 फरवरी को रिजौदी, सडबुढ, बड़ोखरा, 19 फरवरी को सुमेला, मैगोनाबड़ा, रामगढ़, 20 फरवरी को पीरोठ, मढ़वासा, इंदार, 21 फरवरी को बामोरखुर्द, बिरेगा, अटलपुर, 22 फरवरी को कुसमन, तरावली, 23 फरवरी को श्रीपुरचक, बरौदिया, रिन्हाय, बरौद एवं अलावदी रथों से प्रचार-प्रसार किया गया है।
     इसी प्रकार विकासखण्ड कोलारस में 12 फरवरी को ग्राम दीघोदी, तेंदूआ, खरई, 13 फरवरी को चंदौरिया, चकरा, भड़ौता, 14 फरवरी को खरई, ढोगरपुर, देहरसिया, 15 फरवरी को बिजरावन, कुल्हाड़ी, साखनोर, 16 फरवरी को गोराटीला, वेडारी, 17 फरवरी को बसई, सेसईसड़क, सेसईखुर्द, 18 फरवरी को दीघोद, लुकवासा, मोहरा, 19 फरवरी को चंदेनी, सरजापुर, पड़ौरासड़क, 20 फरवरी को सिंघराई, रिजौदा, गढ़, 21 फरवरी को ईमलावद, टीला, कुमरूआ, 22 फरवरी को कार्या, कोटानाका, गोहरी, 23 फरवरी को खैरोना, उन्हाई, लेवा में, विकासखण्ड पोहरी में 12 फरवरी को कैमई, गुरिच्छा, गिरमानी, 13 फरवरी को मालवर्वे, बैराड ग्रामीण, बेहटा, सिलपुर, 14 फरवरी को जौरई, गाजीगढ़, बेरजामाता, डावरपुरा, 15 फरवरी को देवपुरा, गणेशखेड़ा, ककरूआ, धौरिया, ठेवला, जरियाकलां, 16 फरवरी को बैराड़ तहसील, खरईडाबर, झिरी, आकुर्सी, कालामढ़, 17 फरवरी को फूलीपुरा, धतुरा, बागौदा, 18 फरवरी को भदरौनी, झलवासा, बेरजा, 19 फरवरी को सालौदा, परिच्छाअहीर, बमरा, घटाई, बेंदारी, 20 फरवरी को पिपलघार, देवरीखुर्द, बछौरा, देशी, परासरी, 21 फरवरी को खरईजालिम, अर्गरा, उपसिल, 22 फरवरी को चकराना, श्रीपुरा, खोदा, 23 फरवरी को बिलबरामाता, रायपुर, जरियाखेड़ा, ग्वालिपुरा में रथों से प्रचार-प्रसार किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म