कोलारस से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भेड़ बकरियों की तरह बच्चों को बैठाकर दौड़ रहे हैं सडक़ों पर स्कूली वाहन

कोलारस प्रशासन की नींद आखिर कब खुलेगी. 
क्या कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है प्रशासन
कोलारस-कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर स्कूली वाहनों में प्रतिदिन ले जाया जा रहा है नगर में सडक़ों पर प्रतिदिन ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं जिन  में क्षमता से भी अधिक बच्चोंको ले जाने का काम प्रतिदिन किया जा रहा है कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश प्राइवेट विद्यालय संचालित हैं जिनमें अनेक खटारा वाहनों से लेकर स्कूली वाहन मारुति वैन ऑटो मौजूद हैं जो कि स्कूली वाहनों के हिसाब से फिट नहीं बैठते हैं और नियमों के विरुद्ध ऐसे वाहनकोलारस के प्राइवेट विद्यालयों से लेकर ग्रामीण अंचलों के प्राइवेट विद्यालयों में लगे हुए हैं और प्रतिदिन स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं सडक़ों पर प्रतिदिन दौड़ रहे ऐसे वाहनों पर ना तो प्रशासन कार्रवाई करता है और ना ही पुलिस प्रशासन जब भी कोई हादसा स्कूली वाहनों के साथ घट जाता है तब जरूर प्रशासन जाग जाता है और  चेकिंग की जाती है परंतु कुछ दिनों बादमामला दब जाता है और  यह स्कूली वाहन सडक़ों पर दौडऩे लगते हैं बीते रोज शिवपुरी में एक प्राइवेट विद्यालय की मासूम छात्रा को एक वाहन नेटक्कर दे दी और उस की दर्दनाक मौत हो गई इसके बाद में प्रशासन हरकत में आया और  बीते रोज अनफिट बसों ऑटो पर जब्ती की कार्रवाई की गई परंतु कोलारस नगर में बहुत दिनों से स्कूली वाहन की ना तो जांच की है और ना ही चेकिंग अभियान चलाया जिसके चलते अनेक वाहन जो कि स्कूलों में नियमों के विरुद्ध स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रहे इसके चलते विद्यालय संचालकों के हौसले भी बुलंद बने हुए हैं अनेक ऐसे ड्राइवर स्कूली वाहनों को चला रहे हैं जिन पर लाइसेंस तक मौजूद नहीं है क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को इन  वाहनौ में बैठाकर प्रतिदिन कोलारस नगर की मुख्य सडक़ों और शासकीय कार्यालय सहित अधिकारियों के निवास के सामने से प्रतिदिन निकल रहे हैं इसके बावजूद भी इनस्कूली वाहनों की जांच से लेकर चेकिंग तक नहीं की जाती है जब कभी मध्य प्रदेश में कोई हादसा होता है तब जरूर चेकिंग अभियान चलाया जाता है परंतु इसके बाद फिर से मामला शांत हो जाता है और यह स्कूली वाहन फिर से  सडक़ों पर नियमों के विरुद्ध दौडऩे लगते हैं क्या कोलारस प्रशासन भी किसी हादसे का इंतजार कर रहा है स्कूली वाहनों पर ऐसे क्लीनर तक चल रहे हैं जिनका पुलिस थाना  में वेरीफिकेशन तक नहीं है कोलारस नगर मैं  अधिकांश प्राइवेट विद्यालय संचालित है इससे भी अधिक विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौजूद हैं जिनमें अधिकांश ऐसे वाहनों की संख्या अधिक हैजो कि नियमों के विपरीत सडक़ों पर दौड़ रहे हैं क्या पुलिस प्रशासन और जिम्मेदारप्रशासन के अधिकारीऐसे स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल करेगा जो कि नियमों के विपरीत मासूम बच्चों को लेकर सडक़ों पर दौड़ रहे हैं या फिर कोई  हादसाहो जाएगा तब इन वाहनों की जांच पड़ताल की जाएगी प्राइवेट विद्यालयों में मैजिक वाहनों से लेकर मारुति वैन चल रही है और अधिकांश मारुति वैन को  तो गैस सिलेंडरों से चलाया जा रहा हैजो कि नियमों के विरुद्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म