बदरवास-नदी में बहे आकाश गर्ग का शब तीन दिन बाद सिलपरि गांव के पास पार्वती नदी में मिलावक नदी में बह गया था।पुलिस को आकाश के साथी अंकित गर्ग ने बताया था कि वो और आकाश बैराड़ के डाबरपुरा से रात में शिवपुरी जा रहे थे। तभी सूंढ गांव के पास से बह रही पार्वती नदी को पार करने के दौरान आकाश नदी के तेज बहाव में बह गया था। ये घटना तीन दिन पहले रात करीब 10 बजे की है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। अगली सुबह फिर आकाश की तलाश शुरू की गई। थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि तीन दिन से हम लगातार शब को ढूढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान आज सिलपरि गांव के ब्यक्ति ने बताया कि एक शब गांव के पास नदी में हैं। मौके पर तुरन्त थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर पहुँचे एवं परिजनों को बुलवाकर शब की शिनाख्त कराई ओर शब को पीएम के लिए भेज दिया हैं।
Tags
बदरवास