कोलारस - कोलारस में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एव एसडीएम (आई एएस )अषीश तिवारी के मार्गदर्शन एव नवजीवन हॉस्पीटल के सहयोग उत्सव बाटिका में स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया जिसमें 175मरीजों का स्वा० परिक्षण किया जिसमें शुगर ,वी०पी0 ,ह्वदयरोग , बुखार इलर्जीश् श्वास के मरीज थे उन्हें प्राथमिक टीटमेन्ट दिया गया । तीन हार्ड के मरीजों को शिवपुरी में इलाज हेतु वुलाया गया है श् रेडकास सोसायटी के सचिव वी०के० गोयल द्वारा एसड़ी एम अशीष तिवारी एवं एसडीओपीपुलिस अमरनाथ वर्मा , का माला पहनाकर स्वागत किया । रेडक्रास सोसायटी के सदस्य सुरेश जैन ,शंकरलालरावत ,सूर्यप्रकाश जैन श् ओ०पी० भार्गव श्सोहन गौड रमन सक्सैना .व्रजमोहन.जाट, मेहबूव खान .अंकुर गुप्ता ने डॉ० रीतेश यादव ,डॉ० गौरव गोयल ,डॉ०सोनेन्द्र शर्मा.डा० सौरभ चैहान , डॉ० अरविन्द धाकड, डॉ योगेन्द्र रघुवंशी, डाॅ. श्रीमती नीलम रधुवंशी का स्वागत किया । एसडीएम एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष आषीश तिवारी ने कहाँ रेडक्रास के सदस्यों की टीम मजबूत एवं मेहनती है एवं सोसल कामों मे
Tags
कोलारस