प्रशासन की दोहरी नीति-कोलारस में 35 फिट दूर के टीन सैट हटाये, बदरवास में 5 दिन का समय देकर प्रशासन हुआ रवाना


कोलारस-बदरवास - मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा जारी किये गये भू-माफिया विरोधी अभियान का असर कोलारस एवं बदरवास में प्रशासन के भेद भाव के रूप में नजर आ रहा है। अतिक्रमण का शिकार हुये कोलारस के करीब आधा सैकडा लोग का आरोप है। कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने में भेद भाव कर रहा है। इसका असर बुधवार को कोलारस में हटाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान में साफ दिखाई दिया जहां मुख्य चौराहे की पहचान मिष्ठान भण्डार की दुकानों के आगे लगी करीब 35 फिट से भी अधिक की दूरी पर टीन सैट को प्रशासन ने हटाने के लिये एक घण्टे तक का समय नहीं दिया विना किसी सूचना के प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहे पर स्थित मिष्ठान भण्डारों की टीन सैट एवं अस्थाई स्टालों को ऐसे हटाया मानो की वह दूसरे देश से आये हुये आतंकवादी हो जबकि गुरूवार को जब प्रशासन बदरवास में अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो वहां जमा लोगो ने 35 फिट की सीमा के अतिक्रमण हटाने के लिये सोमवार तक का समय मांगा तो प्रशासन समय देकर निकल लिया कुल मिलाकर प्रशासन की दोहरी नीति का शिकार जहां कोलारस में हाईवे पर अपना जीवन यापन करने वालो से लेकर सब्जी मण्डी के लोग हुये वही बदरवास में अतिक्रमण मुहिम प्रारम्भ होने के साथ ही फ्लॉप शो सावित हुई । 

अतिक्रमण विरोधी अभियान से कांग्रेस को नुकसान, अधिकारियों की कमाई का साधन - 
कोलारस - बुधवार को कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर चले अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद जहां धर्मशाला हनुमान मंदिर से लेकर मुख्य चौराह तक अस्थाई स्टाल एवं टीन सैट हटाकर प्रशासन ने करीब आधा सैंकडा लोगो को वेरोजगार करने का कार्य किया है। उससे कांग्रेस को आने वाले चुनावों में खामियाजा भुगतना पड सकता है। क्योंकि गुरूवार को बदरवास में अतिक्रमण विरोधी अभियान प्रारम्भ वाले दिन ही जनता के विरोध के चलते फ्लॉप हो गया । कुल मिलाकर प्रशासन द्वारा बुधवार को कोलारस में चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान का शिकार कमजोर गरीब कांग्रेसी मानसिकता के लोगो को बनाया गया उससे कांग्रेस को आने वाले चुनावों में 17 सौ की जगह 27 सौ का सबक सिखाने की बात अतिक्रमण का शिकार लोगो द्वारा कही गई वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद प्रशासनिक अधिकारी शासकीय जमीन को ढूडने तथा पटवारी आर.आई. के साथ कब्जा धारियों को नोटिस देकर अपना काम बनाने की जुगाड 
में लगे हुये है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म