क्रांतिकारियों को आतंकी बताने के मामले में जांच के आदेश

जीवाजी यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के परीक्षा में क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताते हुए उनमें और उग्रवादियों में अंतर पूछे जाने के मामले पर बवाल मचा हुआ है. अब इस मामले में कमलनाथ सरकार हरकत में आ गई है और जांच के आदेश दे दिए हैं.
मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मामले की जांच कराने को कहा. उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर विभाग ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. अब इस मामले में तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी की परीक्षा में क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताते हुए उनमें और उग्रवादियों में अंतर पूछे जाने पर छात्रों ने आपत्ति जताई है.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक यह प्रश्न कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्वाचन क्षेत्र गुना के सरकारी कॉलेज में एमए राजनीति शास्त्र की परीक्षा के दौरान पूछा गया था. यह परीक्षा 20 दिसंबर को हुई थी. इस परीक्षा में पूछे गये प्रश्न का मामला सामने आने के बाद छात्र संगठन डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (डीएसओ) ने कॉलेज प्रबंधन के सामने कड़ी आपत्ति जाहिर की.
क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताए जाने से भड़के छात्र संगठन डीएसओ ने क्रांतिकारियों को लेकर सरकार के दृष्टिकोण पर सवाल उठाए. डीएसओ के अध्यक्ष सुनील सेन ने इस संबंध में कहा कि हम पाठ्यक्रम में शहीदों की वीरगाथा और उनके बलिदान को पढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस सरकार में उल्टा हो रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म