कोलारस - कोलारस सहित अनचल में सोमवार की शाम अचानक शीत लहर के रूप में हवा का वेग इतना तैज था। कि घरों के अन्दर बैठे बच्चे एवं बुजुर्गो के मुंह से एक ही आबाज निकली की यह शीत लहर नहीं बलकी मौत की लहर है। कोलारस परगने में दिसम्बर माह में ठंड के चलते बुजुर्ग एवं युवाओं की आधा सैकडा के करीब मौते हो चुकी है।
Tags
कोलारस