कोलारस- बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रम्हथाना के पास एक युवक ने दारू के नशे में धुत होकर भगवान की लगभग 10 प्रतिमाये तोड दी जानकारी के अनुसार ग्राम ब्रम्हथाना के लोगो ने बदरवास पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आरोपी जितेन्द्र जाटव पुत्र भरोषा जाटव निवासी ग्राम ब्रम्हथाना को पकड लिया और आरोपी के खिलाफ धारा 295 के तहत मामला दर्ज कर लिया । जानकारी के अनुसार युवक दारू के नशे में आरोपी युवक ने सार्वजनिक मंदिरों पर जाकर गाली गुलोच करते हुये भगवान की प्रतिमाओं को खण्डित कर दिया इस बात की सूचना पुलिस को युवक के गृह गांव के ही कल्याण सिंह पुत्र टुंडाराम जाटव उम्र 42 साल ने बदरवास थाना पहुंच कर दी । बदरवास थाना पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
कोलारस