सांसद ने 50 लाख सांसद निधी दी कोरोना महामारी से लडने के लिये
byThe Today Times-
कोलारस - ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने 50 लाख रूपये सांसद निधी से जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर को कोरोना से लड़ने के लिए दिऐ। जिससे कोरोना जैसी महामारी से पीडित व्यक्तिओं का इलाज कर कोरोना से लड़ा जा सकें।