कोलारस-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन किया है। जिसके चलते सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बाजार खुल रहे हैं और लोग खरीदारी कर रहे हैं परंतु इसका लाभ कोलारस में संचालित किराना दुकान संचालक फल व्यवसाई सब्जी विक्रेता जमकर उठा रहे है और वे मनमाने दामों में लोगों को सामग्री दे रहे हैं जिसके चलते लोग लूटने को विवश दिखाई दे रहे हैं और मजबूरी वश सामग्री खरीद रहे हैं कोलारस में ए.बी. रोड सदर बाजार पुराने पुल के पास स्थित सब्जी मंडी सहित जगतपुर में सब्जी विक्रेता फल विक्रेता से लेकर किराना दुकान संचालित करने वाले विक्रेता लोगों को प्रतिदिन 10रू. बढ़ाकर मनमाने दामों में सामग्री प्रदान कर रहे हैं इस ओर प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए और ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करना चाहिए जिससे लोगों की मजबूरी का फायदा दूकान संचालक नहीं उठा सकें।
इनका कहना है
हमारे द्वारा ऐसे दुकान संचालकों की दुकानों पर कर्मचारियों को बेचकरजांच पड़ताल कराई जाएगी और उन को निर्देशित किया जाएगा यदि इसके बावजूद भी वह नहीं मानेंगे तो उन पर कार्यवाही की जाएगी - आशीष तिवारी एसडीएम आईएएस अधिकारी कोलारस
इनका कहना है
चमार भाव किराना दुकानों से लेकर सब्जी विक्रेताओं पर विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम लेकर सामग्री दी जा रही है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए वैसे ही 21 दिन का लॉक डाउन होने के चलते हम मजदूरी पर नहीं जा पा रहे और रखा हुआ पैसा खत्म कर रहे हैं। - कमल लाल कुशवाह निवासी जगतपुर।
Tags
कोलारस