
इस बैठक में राज्यों ने केंद्र से मेडिकल किट, बकाए पैसे के साथ ही आर्थिक मदद की मांग की है. साथ ही राज्यों ने केंद्र से पूछा कि लॉकडाउन कब तक लागू रहेगा?
At 9 AM tomorrow morning, I’ll share a small video message with my fellow Indians.
कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।
46.1K people are talking about this
प्रधानमंत्री मोदी का यह वीडियो संदेश राष्ट्र के नाम संदेश जैसा ही होगा. लोगों ने जिस तरह से आगे बढ़कर लॉकडाउन का पालन किया है और बचे हुए दिनों में भी ऐसे ही लॉकडाउन का पालन करें और पैनिक न करें, इसी को लेकर पीएम मोदी अपनी बात रखेंगे. हालांकि लॉकडाउन आगे बढ़ाने की कोई घोषणा कल के वीडियो संदेश में नहीं होगी. सरकार का लॉकडाउन को आगे भी कोई इरादा नहीं है.
इस वीडियो संदेश में पीएम मोदी लोगों को रोजमर्रा की चीजों को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर भी अपनी बात रखेंगे. वहीं, गुरुवार को पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान भी खाने-पीने और उसे जरूरी सामान की आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए कहा. साथ ही लॉकडाउन का पालन कराने की हिदायत दी.
वहीं, पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा करने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दावा किया कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म हो सकता है. हालांकि ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने इसे हटा दिया और बाद में सफाई दी.
पीएम मोदी के साथ बैठक का वीडियो साझा करते हुए खांडू ने ट्वीट किया, 'लॉकडाउन 15 अप्रैल को पूरा हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होगा कि लोग सड़कों पर घूमने के लिए आजाद होंगे. कोरोना के असर को कम करने के लिए सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग इससे लड़ने के ही उपाय हैं.'
Tags
देश