1000 रुपए में पत्नी के नाम होगी पॉपर्टी

1000 रुपए में पत्नी के नाम होगी पॉपर्टी

भोपाल । मां, बेटी, पत्नी, और बहन एक संपूर्ण परिवार का अहम हिस्सा हैं, लेकिन पंजीयन विभाग ने परिवार की परिभाषा बदल दी है। उन्होंने एक परिवार में सिर्फ पत्नी और बेटी को ही शामिल किया है, जबकि मां और बहन को नहीं। दरअसल, पंजीयन विभाग द्वारा स्टांप ड्यूटी में दी जाने वाली छूट के नियमों में यह अजीबोगरीब तथ्य जोड़े गए हैं। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति में बेटी और पत्नी को सह स्वामी बनाना चाहता है तो उसे मात्र 1100 रुपए देने होंगे, जबकि मां और बहन को सह स्वामी बनाने पर स्टांप ड्यूटी चुकानी होगी। उदाहरण स्वरूप एक करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी में पत्नी और बेटी को सह स्वामी बनाने पर 1000 रुपए स्टांप ड्यूटी और 100 रुपए रजिस्ट्रेशन देना होगा। वहीं मां और बहन को सह स्वामी बनाना है तो इसके गिफ्ट डीडी लगेगा। इसमें करीब 7.5 फीसदी स्टांप ड्यूटी लगेगी यानी साढ़े सात लाख रुपए का खर्च आएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म