शुक्रवार को कोलारस परगने में 3 जिले में निकले 47 कोरोना पाॅजिटिव

 शुक्रवार को कोलारस परगने में 3 जिले में निकले 47 कोरोना पाॅजिटिव 

कोलारस - शिवपुरी जिले में शुक्रवार को टोटल 47 कोरोना संक्रमित निकले है। शिवपुरी जिले में कुछ दिनों से लगातार 40 से ऊपर प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों को मिल रहे है। शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में मिले कोरोना संक्रमितों की जानकारी 4-करैरा, 1-पिछोर, 2-तिमानी शिवपुरी, 1-सदर बाजार, 3-8 नंबर कोठी, 2- पुरानी शिवपुरी, 2-गांधी कॉलोनी, 1-नबाब साहब रोड, 1- द्वारकापुरी कॉलोनी, 1-गायत्री कॉलोनी, 1-राठौर मोहल्ला, 1-राघवेंद्र नगर, 1-मेडिकल कॉलेज, 2-पुलिस लाइन, 2-बदरवास, 2- पोहरी, 1 फिजीकल, 1-कोलारस, 1-शिवशक्ति नगर, 1-शक्तिपुरम, 1 हाथी खाना, 1 इंद्राकालोनी, 1 ग्वालियर बाईपास, 1.धाकड़ कालोनी, 1-27 नंबर कोटी, 1 दीनदयाल पुरम, 1 हाउसिंग बोर्ड, 1 कमलागंज, 1 सिदेश्वर कालोनी, 7 हॉस्पिटल पिछोर आदि शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म