अलमारी का ताला तोड 70हजार और चांदी के आभूषण ले गए चोर

                                                अलमारी का ताला तोड 70हजार और  चांदी के आभूषण ले गए चोर 

रन्नौद - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम बैदमऊ में आज रात्रि के समय चोरों ने एक घर में नगद और जेवर लेकर फरार हो गए, जानकारी के अनुसार राजधर पुत्र पहलवान सिंह यादव निवासी बेदमऊ के यहां रात्रि के समय अलमारी का ताला तोड़कर लगदी 70हजार रूपये एंव15हजार  के चांदी के आभूषण चोर चुरा ले गए। और बताया कि परिजन मकान में सोते रहे रात्रि कि अंधेरे में चोरी को अंजाम दिया गया, अलमारी का सारा सामान बघेड दिया गया जब तक परिजन जागते जब तक चोर वहां से भाग गए ,इसके बाद में सूचना मिली परिजनों ने जाकर देखा गया अलमारी का ताला टूटा मिला ,इसकी सूचना रन्नौद पुलिस को दी गई पुलिस ने आकर छानबीन की अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म