कोलारस परगने में सोमवार को निकले 8 कोरोना संक्रमित, जिले में कुल 47 संक्रमित
कोलारस - सोमवार को कोलारस में निकले 4 कोरोना संक्रमित वही कोलारस परगने में निकले 8 कोरोना संक्रमित बदरवास के एक ही वार्ड में वार्ड नम्बर 3 में निकले 4 कोरोना संक्रमित इसी के साथ शिवपुरी जिले में निकले 47 कोरोना संक्रमित। कोरोना हेल्थ बुलेटिंन के अनुसार सोमवार को शिवपुरी जिले में 47 कोरोना संक्रमित निकले है। जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है। 4-फिजिकल रोड, 1-पुलिस लाइन, 2-पिछोर, 4-बदरवास, 1-डोडयाई, 2-देहरदा, 1-अकाझरी, 2-खेड़ापति कालोनी, 3-न्यू ब्लॉक, 2-पुरानी शिवपुरी, 1-मोहनी सागर कालोनी, 1-खनियधना, 3-फतेहपुर, 1-ग्वालियर बाईपास, 1-कमलागंज, 2 सुरवाया टावर झांसी तिराहे, 5-खुडे, 1-जिला चिकित्सलाय, 1-राजेश्वरी रोड, 1-विवेकानंद, 1-श्रीराम कालोनी, 1-अंबेडकर कालोनी, 1-कान्हा कुंज, 3-फिजिकल रोड, 2-राघवेंद्र नगर आदि शामिल है।
Tags
Kolaras