चोरी की नियत से घर मे घुसने वाले को भेजा जेल
शाजापुर - जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर धीरज कुमार द्वारा आरोपी संतोष पिता पदमसिंह मालवीय उम्र 35 वर्ष निवासी कमलापुर खेडा थाना हाट पिपलीया हाल मुकाम किशोनी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया । संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 30/08/2020 फरियादी प्रेमनारायण उसकी पत्नी और उसके बच्चे खाना खाकर मकान का दरवाजा लगाकर सोगये थे। रात करीब 11:30 बजे पिछे का दरवाजा खुलने की आवाज आई तो फरियादी पिछे के कमरे में देखने गया, एक व्यक्ति उसे देखकर भागा । उसने चिल्लाचोट की तो पत्नी बच्चा और मोहल्ले के लोग आ गये। सभी ने मकान के पिछे वाली गली में भागने वाले व्यक्ति को पकड लिया। वह व्यक्ति भॅवरलाल राजपूत का हली संतोष पिता पदमसिंह मालवीय निवासी कमलापुर हाल किशोनी का निकला। फरियादी की नींद नही खुलती तो आरोपी उसके यहां से चोरी करके ले जाता। फरियादी , आरोपी संतोष को लेकर थाना शुजालपुर सिटी आया और घटना की रिपोर्ट लिखाई । आरोपी को आज दिनांक 31/08/2020 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
दहेज के लिए प्रताडित करने वाले का जमानत आवेदन निरस्त।
शाजापुर - जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी राहुल पिता मानसिंह तोमर उम्र 25 वर्ष निवासी हातोद जिला इंदौर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया। संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार पीडिता ने थाना अकोदिया पर एक लेखी आवेदन पत्र दिया की दिनांक 18/04/2018 को समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में उसका विवाह राहुल तोमर से हुआ था। उसकी गोद भराई कर उसे ससुराल से मायके लाये थे। दिनांक 04/08/2020 को उसका पति राहुल उससे मिलने आया तो उसने 250000 रूपये की मांग की थी और कहां था की पैसे नही दोगे तो मे रिश्ता खत्म कर दुंगा । दिनांक 11/08/2020 को ससुर मानसिंह अकोदिया आये तो उनहोने भी कहा था की जमाई की मांग को पुरा करो , नहीं तो राहुल तुम्हारी पुत्री को छोडकर दुसरी शादी कर लेगा। पीडिता को उसका पति राहुल, सास अनुकॅुवर बाई, ससुर मानसिंह आये दिन किसी न किसी बात को लेकर ताने मारते और कहते की तेरे बाप ने दहेज मे क्या दिया है। नगद पांच लाख रूपये दे तब तु आना । आरोपी राहुल ने एक अन्य लडकी से लव मैरीज कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता को बिना तलाक दिये दुसरा विवाह कर लिया जिससे पीड़िता को बहुत ही मानसिक पीडा पहुची। पीडिता के लेखी आवेदन पर थाना अकोदिया पर असल अपराध कायम किया गया। आज दिनांक 31/08/2020 को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसका जमानत आवेदन निरस्त कर उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
चोरी के आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त
शाजापुर - जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण, 1- राहुल पिता छोटेलाल मीना उम्र 25 वर्ष निवासी शुजालपुर मंडी हाल मुकान टपरा मोहल्ला कालापीपल मंडी, 2- मनोज पिता शिवनाराण अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पास आवास कालोनी कालापीपल मंडी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार फरियादी शंकर दिनांक 27/08/2020 को अपनी मोटरसायकल क्रमांक एमपी 37एम7125 हिरो डिलक्स से शुजालपुर आया था। शुजालपुर से जाते समय करीब 12 बजे कालापीपल में सीहोर चौराहे पर शेरावाली होटल पर चाय पीने के लिए रूक गया था। गाडी होटल के सामने खडी की थी, चाय पीने के बाद अंदर से बाहर आया तो उसकी मोटरसायकल नही थी। उसने मोटरसायकल की तलाश आसपास की लेकिन कोई पता नही चला। जिसकी रिपोर्ट उसने थाना कालापीपल पर की थी। आज दिनांक 31/08/2020 को आरोपीगण को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया । न्यायालय द्वारा आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
रात मे दुकान खुलवाकर गाली गलोच कर मारपीट करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त।
शाजापुर - न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण 1- दिनेश पिता चंदरसिंह मीणा, 2- सागरसिंह पिता लक्ष्मण सिंह, 3-रामनिवास पिता सुरजसिंह, निवासीगण बंजारी व 4-ओमप्रकाश पिता मिठठुलाल, 5-शिवनारायण पिता मिठठुलाल, 6- ब्रजमोहन पिता अवध नारायण, 7-लखन पिता राधाकिशन मीणा निवासीगण चौकी नसीराबाद का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 28/06/2020 करीब शाम 05 बजे फरियादी मनोहर अपनी कृषि सेवा केन्द्र पर था तभी ग्राम बंजारी के दिनेश मीणा, सागर मीणा , रामनिवास मीणा आये और बोले की उधार दवा क्यो नही देता। फरियादी ने कहा की तुम उधारी के रूपये समय पर नही देते। इस बात को लेकर तीनों ने फरियादी के साथ गाली गलोच की। लखन मीणा के हाथ मे चाकू था जिससे उसने फरियादी को धमकाया था। थोडी देर में चौकी नसीराबाद के ब्रजमोहन, लखन मीणा, ओमप्रकाश, शिवनाराण मीणा आ गये इन्होने भी गांलिया दी। दिनेश ने फरियादी की कालर पकड कर धक्का मुक्की की । फिर रात 11:30 बजे दुकान पर आवाज दी तो फरियादी न शटर खोलकर देखा तो दिनेश मीणा, सागर मीणा, रामनिवास मीणा आये और उसके साथ झुमा झटकी की। ब्रजमोहन, लखन मीणा, ओमप्रकाश, शिवनाराण मीणा भी आ गये और इन्होने भी झुमा झटकी की और फरियादी ने ग्लानिवश आक्रेाश मे आकर दुकान मे रखी किटनाशक दवा पी ली थी जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। ठीक होने पर थाना शुजालपुर सिटी पर रिपोर्ट लेखबद्द करवाई थी। आज दिनांक 31/08/2020 को पुलिस ने आरोपीगण को गिरफतार कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय द्वारा आरोपीगण का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया ।
जिला मीडिया प्रभारी
सचिन रायकवार
एडीपीओ शाजापुर