नवांतुक नगर परिषद सीएमओ रमेश भार्गव ने सोमवार को संभाला पदभार

नवांतुक नगर परिषद सीएमओ रमेश भार्गव ने सोमवार को संभाला पदभार 


हरीश भार्गव-कोलारस - नगरिय प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा विगत दिनों कोलारस के स्थानांत्रण करने के आदेश जारी किये गये। नवांतुक कोलारस नगर परिषद सीएमओ रमेश भार्गव ने सोमवार को पद भार संभाला।  नवांतुक सीएमओ भार्गव द्वारा सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया और सभी अधिकारियों से परिचय लिया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करना और  कोलारस नगर में चल रहे विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगा। नवांतुक सीएमओ रमेश भार्गव को नगर परिषद के रूप में शासन के आगामी आदेश तक कार्य करने का मौका शासन द्वारा दिया गया है। वर्तमान में अध्यक्ष के स्थान पर प्रशासक मनोज गरवाल एसडीएम कोलारस के साथ चुनाव होने अथवा अध्यक्ष के नोमीनेट होने तक सीएमओ के रूप में कार्य करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म