पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी व किरायेदारों ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

 पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी व किरायेदारों ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय  ने  भेजा  जेल

गुना - जेएमएफसी  न्यायालय गुना ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी दीपक कोरी निवासी बूढ़े  बालाजी गुना को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा  पेश करने पर जेल  भेज  दिया।  मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादी पुरुषोत्तम ओझा  अपने साले के घर पर था दिनांक 21 8 20 सुबह करीब 9:30 बजे उनके मकान में बाहर के तरफ रहने वाले किराएदार विमल  अहिरवार,  शिवलाल कोरी, नीरज कोरी,  दीपक कोरी,  कीर्ति अहिरवार एवं मंगलेश कोरी सभी एक राय होकर लाठी,  फरसा लेकर  घर मैं  आए तथा पुरानी रंजिश को  लेकर  शिवलाल ने  उसकी लाठी से मारपीट की बचाने रामकन्या बाई तथा भतीजी चेतना आई तो नीरज कोरी ने एक  फरसा रामकन्या बाई को  मारा  तथा दीपक ने लाठी से रामकन्या की मारपीट की  शिवलाल कोरी तथा दीपक कोरी ने मेरी भतीजी चेतना की लाठी से मारपीट की उक्त रिपोर्ट थाना कोतवाली  में धारा 452, 323, 324, 294, 506, 147, 148, 149 ipc में अपराध क्रमांक 679/2020 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म करने वाले जीजा की जमानत खारिज :अदालत का फैसला अभी जेल में ही रहना होगा

 गुना - अपर सत्र न्यायालय गुना ने आरोपी गोविंद सेन को उसकी नाबालिक साली के साथ दुष्कर्म करने के मामले में जमानत खारिज की। विशेष लोक अभियोजक रवि कांत दुबे ने बताया कि आरोपी पीड़िता का खास जीजा है एवं पीड़िता अपनी बहन के घर गई थी और जब आरोपी जीजा गोविंद उसे छोड़ने उसके घर वापस आया तो रास्ते में उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती गलत काम किया और बताने पर जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने उक्त बात अपनी मां को बताई तब मां ने पीड़िता के साथ थाना जामनेर में जाकर धारा 376 506 भादवी तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट  मैं रिपोर्ट कराई मामला करीब डेढ़ माह पुराना है।

एससी एसटी एक्ट के आरोपी को जेल भेजा

गुना - विशेष न्यायालय गुना ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी सोनू ढ़ीमर निवासी ग्राम कडैया को थाना राघोगढ़ पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल  भेजा। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि फरियादी शिवनारायण  निवासी ग्राम कडैया  दिनांक 16/8/20 को करीब 4:00 बजे अपने खेतों पर गाय देखने गया था वहां पर सोनू ढीमर आया और  उसे पुरानी रंजिश पर से गंदी -गंदी गालियां देने लगा  तब वह ओर   उसका भाई सोनू के घर शिकायत करने जा रहे थे तभी सोनू  उन्हें घर के बाहर मिला और सोनू ने  उसे देखते ही  डण्डे से मारपीट कर दी। उक्त रिपोर्ट थाना राघौगढ में धारा 294,323,506 भादवी,3(1)द,3(1)ध ,3(2)वीए एससी एसटी एक्ट में अपराध क्रमांक 430/2020 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले  को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना - जेएसएफसी न्यायालय राघौगढ़ ने घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी लक्ष्‍मण चंदेल पुत्र गणेशराम निवासी धरनावदा  को थाना धरनावदा पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा दिया। पैरवीकर्ता एडीपीओ मंयक भारद्वाज ने बताया कि  दिनांक 06/06/2020 को सुबह करीबन 05:00 बजे फरियादिया के पति खेत की तरफ गये थे तथा फरियादिया बर्तन इकट्ठे कर रही थी तभी गांव का लक्ष्मण चंदेल घर के अंदर घुस आया और बुरी नीयत से फरियादिया का हाथ पकड़ लिया  तथा फरियादिया कहने लगी कि यहां से चले जाओ नहीं तो चिल्लाकर मोहल्लेवालों को बुला लूंगी तभी फरियादिया के पति आ गये उनके आने की आवाज सुनकर लक्ष्मण भाग गया। उक्त  रिपोर्ट थाना धरनावदा में धारा 456,534 भादवि में अपराध क्रमांक 290/20 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

न्यायालय ने कलोरा में हुई डकैती मामले में  एक पारदी व चोरी के जेवर खरीदने वाले एक सुनार को  जेल भेजा

80 हजार के सोने के आभूषण व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

 गुना - गुना जिले के थाना फतेहगढ़ के ग्राम कलोरा में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने एक पारदी एवं चोरी के जेवर खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया एवं जेएमएफसी न्यायालय गुना में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को छाबड़ा रोड पर सेनबोर्ड के पास एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल लिए एक व्यक्ति संदिग्ध  हालत में बदमाश जैसा दिखने वाला की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम रामबाबू पारदी ग्राम बिला खेड़ी धरनावदा का होना बताया जिसके पास मोटरसाइकिल के कोई कागज नहीं थे तलाशी लेने पर उसके पास पांच सोने के कान के टॉप्स व दो सोने की बाली मिली जिसका वह जवाब नहीं दे सका पूछताछ पर उसने अपने साथियों के साथ डकैती में प्राप्त होना बताया तथा कुछ जेवरात शिवम सोनी गुना को बेचना बताया पुलिस ने सुनार से भी उसके द्वारा चोरी के खरीदे हुए जेवरात जप्त किए तथा फरियादी ने अपने जेबरातों की पहचान की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म