अनुकंपा नियमों के संशोधन एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट हुये लोकसेवक
26 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय शिक्षक संघ ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी - दो दशकों से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा अध्याकप संवर्ग अपनी मूल माँग, मूल शिक्षा विभाग व मूल पदनाम को लेकर अपने आंदोलन को जारी रखे है। पुरानी पेंशन बहाली एवं अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में शिथिलता जैसी मांगें भी जस की तस होने से कर्मचारियों का यह एक बहुत बडा वर्ग बेरूखि अपनाये हुये है। शिक्षा कर्मी और संविदा शिक्षकों से शुरू हुये इस सफर में इस संवर्ग को प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक तो बना दिया गया लेकिन वह आज भी अपने मूल शिक्षा विभाग और मूल पदनाम से बंचित हैं। जिस मांग के साथ अपनी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया के नेत्रत्व में जिलाधीश की ओर से डिप्टी कलेक्टर श्री चौकीकर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन गत दिवस सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन पचौरी, कुबेर सिंह कुशवाह, मुरारीलाल जाटव आदि उपस्थित थे। अध्यापकों के इस आंदोलन ज्ञापन को आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा एवं राज्य शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव ने अपना समर्थन दिया है। तथा सरकार से अध्यापक संवर्ग एवं नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है। तथा सभी लोक सेवकों से कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये सामाजिक दूरी बनायें रखने एवं मास्क लगाने की भी अपील संघ द्वारा की गई है।