चोरी का माल मोटरसाइकिल व इंजन जानबूझकर खरीदने वाले व परिवहन करने वाले सलाखों के पीछे

 चोरी का माल मोटरसाइकिल व इंजन जानबूझकर खरीदने वाले व परिवहन करने वाले सलाखों के पीछे 

गुना - जेएमएफसी न्यायालय गुना  ने चोरी की मोटरसाइकिल व इंजन खरीदने वाले आरोपी सुनील उर्फ पातीराम रघुवंशी व अफरोज पुत्र मुजफ्फर अली को थाना धरनावदा  पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर जेल भेजा।  मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 26/8/20 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी चालक सुनील उर्फ पातीराम रघुवंशी व अफरोज से एक छोटे हाथी  मैं चोरी का सामान एक मोटरसाइकिल यामाहा कंपनी की बाइक  टीवीएस कंपनी की जिसमें इंजन चेचिस है एवं एक बजाज कंपनी का खुला हुआ इंजन परिवहन करते हुए पकड़ा था आरोपी  चोरी का माल खरीद कर ऑटो में  तिरपाल से ढक कर बेरखेड़ी से गुना ले जा रहे थे पूछताछ में उन्होंने किसी अज्ञात पारदी से चोरी का सामान जानबूझकर बेचने के लिए खरीदना बताया धरनावदा पुलिस ने धारा 411 भादवी के तहत कार्रवाई की तथा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए कोर्ट ने जेल भेजा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म