सड़क हादसे में मासूम सहित पति-पत्नि एक ही परिवार के चार सदस्यों की घटना स्थाल पर ही मौत, दो घायल
पिछोर - पिछोर परगने क्षेत्र के ग्राम गजोरा के पास पिछोर थाना अंतर्गत शुक्रवार को एक भयानक हादसा हुआ है। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार एक मासूम बच्चा सहित माता पिता तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। तेज रफतार स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक को घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गई जिससे बाइक पर सवार दंपत्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तो एक मासूम की भी मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि एक मासूम को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने कार जप्त कर ली है जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह हादसा चापरवाही से तेज रफ्तार में कार चलाने के कारण हुआ है। तेर रफ्तार में आ रही कार की मोटरसाईकिल से भिड़न्त हो जाने से एक ही परिवार के तीन लोगो की घटना स्थाल पर ही मौत हो गई साथ ही एक बच्चे ने अस्पताल में दम तौड़ दिया। कुल मिलाकर चार एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई। जबकि दो अन्य को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था। जहां एक की मौत हो गई दूसरे को ग्वालियर अस्पताल रैंफर कर दिया गया है। यह घटना इतनी खतरनाक थी। कि मोटरसाइकिल और कार की टक्कर लगने से बच्चें का शव क्षत-विक्षत हो गया। बताया गया है।कि महिला अपने पति और बच्चों के साथ बाइक से कही जा रही थी। तथी पिछोर रोड़ पर गजौरा ग्राम के पास रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार मासूम बच्चों सहित पति एवं पत्नि केे सड़क पर गिरते ही मौत हो गई। आसपास के लोगो द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके पश्चात पुलिस घटना स्थाल पर पहुंची और घायलों व मृतकों को अस्पताल भिजवाया गया। घायलों की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार घायलों में शिवम केवट, प्रियंका केवट बताया गया है। मृतकों की जानकारी इस हादसे में बाइक से अपनी ससुराल जा रहे बालकृष्ण 30 पुत्र रोशन केवट व जयंती पत्नी बालक्रषण केवट सहित बल्लू केवट 5 पुत्र बालकृष्ण केवट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिवम केवट पुत्र बालक्रष्ण केवट ने जिला अस्पताल में दम तोड दिया। जबकि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रियंका केवट की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर कर दिया है।