ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन 5 दिन के लिए रद्द
कोलारस - शिवपुरी छोड़कर अशोकनगर और गुना के बीच डबल रेल लाइन का काम चलने की वजह से ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन पांच दिन के लिए रद्द कर दी है।जबकि झांसी - बांद्रा सहित तीन ट्रेनों का रूट ही बदल दिया है। शिवपुरी होकर अभी चार ट्रेन चल रहीं थीं। लेकिन रेलवे द्वारा ग्वालियर-गुना ट्रैक पर ट्रेन रद्द कर देने की वजह से जिले के यात्री पूरी तरह प्रभावित रहेंगे। रेलवे विभाग ने ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को 25 से 29 दिसंबर के लिए रद्द कर दिया हैं । अब भोपाल जाने वाले यात्रियों को यात्रा के लिए रेल की जगह दूसरे साधनों से जाना पड़ेगा ।
Tags
शिवपुरी