24 घंटे में शहर से दो किशोरी व एक 12 साल का बालक अलग-अलग स्थानों से गायब
ग्वालियर - शहर से पिछले 24 घंटे में दो किशोरी व एक 12 साल का बालक गायब हो गया। माता-पिता की सूचना पर एक किशोरी व बालक को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के दो अलग-अलग मामले ग्वालियर थाने में शनिवार की रात को दर्ज हुए हैं। एक किशोरी के अपहरण का मामला मुरार थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस प्रकरण दर्ज करने के बाद अपह्रतों की तलाश कर रही है। गली नंबर-4 चंदन नगर में निवास करने वाले 13 साल की किशोरी घरवालों को बगैर बताए कही चली गईं। किशोरी के घर वापस नहीं लौटने पर स्वजनों ने पहले अपने स्तर पर उसे तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर किशोरी के गायब होने की सूचना पिता ने ग्वालियर थाना पुलिस को दी। लापता किशोरी के पिता ने संदेह जताया है कि उनकी बेटी को सुमित कोरी बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस किशोरी व संदेही की तलाश कर रही है।