कोलारस के खतौरा में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा के साथ गुरूवार से होगा प्रारम्भ
कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खतौरा में गुरूवार से 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ होगा प्रारम्भ। गायत्री शक्ति पीठ खतौरा की चैदवीं वर्षगांठ एवं शक्ति पीठ के संस्थापक स्व.श्री रामसिंह यादव की तृतीय पुण्य स्मृति में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं शांति कुंज हरिद्वार की टोली द्वारा संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया है। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं युगदृष्ठा, तपोनिष्ठ, वेदमूर्ति पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह 28 जनवरी से 31 जनवरी को पूर्णाहुति प्रसाद वितरण एवं टोली की विदाई है। 28 जनवरी को भव्य कलश यात्रा संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा का प्रारम्भ साथ ही 29 जनवरी को देवावाहन, गायत्री महायज्ञ एवं सभी संस्कार, 30 जनवरी को विराट दीप यज्ञ के साथ 31 जनवरी को समापन होगा। आयोजन का स्थान खतौरा के गायत्री शक्ति पीठ, गायत्री धाम खतौरा में रखा गया है।