स्व. रामसिंह दादा की तृतीया पुण्यतिथि पर 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का रविवार को होगा समापन

स्व. रामसिंह दादा की तृतीया पुण्यतिथि पर 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का रविवार को होगा समापन

गायत्री मंदिर खातोंरा हर बर्ष भांति इस बार भी विशाल भंडारा किया जाएगा

हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव बदरवास - बदरवास के ग्राम खातोंरा में गायत्री शक्ति पीठ खतोंरा की चौदवीं बर्षगाँठ एवं शक्तिपीठ के संस्थापक स्व. रामसिंह यादव दादा की तृतीया पुण्यतिथि स्म्रति में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं शक्ति कुंज हरिद्वार की टोली द्रारा संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था। जिसमे गुरुवार को 11 सौ कलश की कलश यात्रा निकाली गई थी जिसमें गायत्री मंदिर खतोरा से पूरे गाँव से होते हुए बापिस मंदिर पर आई। गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजन हर बर्ष आयोजन होता है जिसमे क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालु आते हैं और इसमें महेंद्र सिंह यादव पूर्ब विधायक का पूरा परिबार आयोजन करता है और सभी को हर रोज भंडारा वितरण किया जाता है लोग हर रोज हज़ारों की संख्या में उपस्थित रहते हैं और कथा का आनंद लेके प्रसाद ग्रहण करते हैं।  28 जनवरी से चालो हुए इस 9कुण्डीय महायज्ञ का आज पूर्ण आहुति एव विशाल भंडारा का आयोजन आज खतोरा गायत्री शक्ति पीठ पर रखा गया है जिसमे कोलारस बदरवास क्षेत्र के सभी भक्त गण उपस्थित होकर भव्य भंडारा में प्रसाद प्रदान करे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म