कोलारस थाना प्रभारी मिश्रा ने कार्यवाही करते हुये दो आरोपी अवैध हथियार सहित धर दबोचे

कोलारस थाना प्रभारी मिश्रा ने कार्यवाही करते हुये दो आरोपी अवैध हथियार सहित धर दबोचे

कोलारस - कोलारस थाना प्रभारी निरिक्षक संजय मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि खालसा होटल के सामने हाईवे रोड़। कोलारस तरफ बाइक से दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर कोई घटना घटित करने की नियत से आ रहा हैं। सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना कर चैकिंग लगवाई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के बताये नंबर की बाइक आती दिखाई दी बाइक संचालक ने पुलिस को देखकर बाइक रोक ली। तभी पुलिस को शक हुआ और पुलिस टीम को शक होने पर जैसे ही पुलिस टीम उनकी ओर बड़ी तो वह भागने लगे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 315 बोर की देशी कट्टा मय चार जिंदा राउण्ड एवं एक बाइक  क्रमांक एमपी 04 क्यू यू 1973 को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों निष्कर्ष कडेरा उम्र 18 वर्ष पुत्र राजेश कडेरा निवासी ग्वालियर,रवि पुत्र महाराज सिंह रजक उम्र 33 साल निवासी ग्वालियर के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25ए27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म