कोलारस के जगतपुर से 22 वर्षीय युवती लापता,सूचना देने वाले को दिया जायेगा पुरस्कार

 कोलारस के जगतपुर से 22 वर्षीय युवती लापता,सूचना देने वाले को दिया जायेगा पुरस्कार 

कोलारस - कोलारस के जगतपुर में पुल के पास निवास करने वाले बल्लू जाटव की 22 वर्षीय बहन 29 मार्च सोमवार की देर रात्रि अपनी मां के पास सो रही थी। तभी मां की नीद खुलने पर युवती न मिलने के बाद मां ने परिजनों को उक्त मामले की जानकारी दी जिसके बाद सभी जगह तलास करने के उपरांत परिजनों ने कोलारस पुलिस थाने जाकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद कोलारस पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारम्भ कर दी है तथा पुलिस को दी जानकारी में बल्लू की बहन उषा जाटव की दो सहेली एवं मानीपुरा के एक सजातीय युवक पर लड़की को बहलाफुसला कर घर से गायव करने का आरोप लगाया है। पुलिस युवती की बरामदगी के बाद कथन के आधार पर आगे की कार्यवाही करेगी साथ ही युवती के भाई बल्लू जाटव ने अपनी बहन की जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार देने की बात कहीं है। 

नगर के जगतपुर क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती 29 मार्च सोमवार की रात से अचानक से लापता हो गई सुबह जब घर वालों को पता चला तो उसके भाई बल्लू जाटव ने कोलारस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई 5 दिन बीत जाने के बाद भी लड़की का अभी भी कोई सुराग नहीं लगा है जानकारी के अनुसार उषा जाटव पुत्री भरोसा जाटव निवासी जगतपुर उम्र 22 सोमवार की रात को लापता हो गई ,भाई बल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात हम सब खाना खाकर अपने कमरों में सो रहे थे छोटी बहन उषा मां के पास सो रही थी रात करीब 11ः00 बजे जब मां की नींद होली और उसने देखा की उषा नहीं है तो मां ने हम सब को जगाया हम सबने रात्रि में आस पास उषा की तलाश की परंतु उषा का कहीं पता नहीं चला तो सुबह थाने जाकर गुमसुदगी दर्ज कराई।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म