शिवपुरी।गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव ने शनिवार को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर जहां आईसीयू वार्ड में पहुंचकर कोरोना मरीजों से मुलाकात की। आईसीयू में पीपीपी किट पहनकर सांसद केपी यादव ने भर्ती मरीजों से बात की और यहां उन्हें दी जा रही स्वास्थ सुविधाओं को लेकर चर्चा की। सांसद केपी यादव ने शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना। इस दौरान मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की लगन देखकर उन्होंने डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तारीफ की। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन अक्षय निगम, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के साथ बैठक कर आ रही समस्याओं को भी जाना ।