शिवपुरी,- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने शुक्रवार को पोहरी का भ्रमण किया। उन्होंने पोहरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान एसडीएम पोहरी श्री जे.पी.गुप्ता और बीएमओ को सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश भी दिए। पोहरी भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने बैराड़ में क्वारंटाइन सेंटर भी देखा और विकासखंड के अधिकारियों की बैठक लेकर होम क्वारंटाइन की व्यवस्था एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने और कन्टेनमेंट जोन के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभाग में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए की गई तैयारियां, कार्यवाही आदि की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए।