कोलारस के पटवारी रहे गोविंद आदिवासी की पत्नि का कोरोना वायरस के चलते दुःखद निधन

कोलारस के पटवारी रहे गोविंद आदिवासी की पत्नि का कोरोना वायरस के चलते दुःखद निधन


कोलारस - कोलारस के पटवारी रहे गोविंद आदिवासी की पत्नि का कोरोना वायरस के चलते दुःखद निधन। जानकारी के अनुसार बिगत कुछ दिन पहले ही गोविंद पटवारी की धर्म पत्नि की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जिसके बाद उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा था। पटवारी एवं प्रभारी राजस्व निरीक्षक गोविंद आदिवासी की धर्मपत्नी जिला चिकित्सालय शिवपुरी में कोरोना से जंग हार गई। इस दुःखद घटना से कोलारस में शोक की लहर छा गई लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों में गोकलेश उपमन्यु, रामेश्वर भार्गव, गोपाल गुढ़ा वाले, शिवनारायण शर्मा, गोपाल कृष्ण शास्त्री, राकेश पाठक शा़स्त्री, हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, देवीशरण भार्गव, घनश्याम शर्मा, विजय शर्मा, देवेेन्द्र शर्मा, किरण शर्मा, घनश्याम श्रीवास्तव, मंगल कुशवाह, जगदीश जादौन, वसंत श्रीवास्तव, नरेन्द्र धाकड़, विजय कुशवाह, रतना कुशवाह, डाॅ. राजकुमार गुप्ता, दीपक शर्मा, रंजीत शर्मा, सुरेश सोनी, सुरेन्द्र जैन, भूपेन्द्र यादव, धनपाल यादव, कल्याण यादव, अवतार सिंह यादव, राजकुमार यादव, सुमित यादव, राजू यादव, सूरज गुप्ता, प्रदीप गौड़, राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, दिनेश गुप्ता, किशन यादव, राजेश मित्तल, रोहित वैष्णव, गोपाल कवीरपंथी सहित अनेक लोगो ने दुःखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म