कोलारस में राई रोड पर फर्जी चिकित्सक इलाज के नाम पर फैला रहे है भीड लगाकर वायरस

 


स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से कोलारस सहित लुकवासा में फर्जी चिकित्सको के यहां लग रहीं है वायरस फैलाने की लाईने


कोलारस- कोलारस सहित अंचल भर में पुलिस प्रशासन से लेकर राजस्व एवं नगर निकाय का अमला आम लोगो को रोड पर निकलने से रोक रहा है क्योकि भीड एक स्थान पर जमा होने से वायरस के फैलने का खतरा है जिसको लेकर प्रशासनिक अमला हाईवे से लेकर जगह-जगह फ्लैक मार्च निकालकर लोगो को अपने घरो में सुरक्षित रहने के लिए अनुरोध करने के साथ बिना कारण घर से वाहर निकलने बाले लोगो के चालान इस उददेश्य से काटे जा रहे है जिससे की एक स्थान पर भीड जमा न हो सके जिससे कोलारस सहित जिले में आग की तरह फैल रहे वायरस पर अंकुश लगाया जा सके। किन्तु कोलारस सहित अंचल में बिना डिग्री धारी अनपढ लोग अपनी दुकाने खोलकर लोगो का इलाज कर रहे है जिसमें कोरोना के पोजिटिव मरीजो के साथ आम लोगो का भी एक लाईन में इलाज करने से वायरस जिले में शिवपुरी के बाद दूसरे नम्बर पर कोलारस में बुरी तरह पैर जमा चुका है। 


 कोलारस स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से अनपढ लोग मुन्ना भाई मूवी की तरह कोलारस अंचल में कोरोना महामारी के बीच अपनी दुकाने खोलकर आम मरीजो के साथ कोरोना वायरस के मरीजो का इलाज कर रहे है। कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र होने के साथ-साथ दो पंजीकृत निजी क्लीनिक होने के बाबजूद भी कोलारस में राई रोड से लेकर नई फूलराज एवं एप्रोच रोड पर फर्जी चिकित्सक कंट्रोल की तरह लाईन लगाकर मरीजो का सुबह से लेकर देर रात तक इलाज कर रहे है। लुकवासा की तरह कोलारस मंे भी फर्जी चिकित्सक आम मरीजो की भीड लगाकर इलाज कर रहे है। कोलारस में राई रोड से लेकर नई फूलराज एवं एप्रोच रोड पर किसी भी समय जाकर देखा जाये तो एक चिकित्सक के यहां 100 मरीज देखे जा सकते है। इनकी दुकानो के वाहर लगी वाईको की संख्या यह बताने के लिए पर्याप्त है कि फर्जी चिकित्सक आम मरीजो के साथ किस तरह कोरोना वायरस से पीडित मरीजो का आम मरीजो के साथ इलाज कर रहे है। जिसके चलते कोलारस सहित अंचल में भी वायरस शिवपुरी जिले के बाद दूसरे नम्बर पर कोलारस में दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत का परिणाम है कि कोलारस में फर्जी चिकित्सक महीना देकर अपनी दुकाने अबैध रूप से सजाये हुये है और कोरोना काल में भी बिना जांच के आंख बंद कर मरीजो का इलाज कर रहे है। जिलाधीश महोदय राजस्व विभाग की गोपनीय टीम जिसमें स्वास्थ्य विभाग के गठबंधन बाले लोगो को छोडकर टीम अचानक भेजे तो विधानसभा मुख्यालय कोलारस पर अबैध रूप से दुकाने खोलकर इलाज करने बाले फर्जी चिकित्सको का फर्जीबाडा लुकवासा एवं एप्रोच रोड की तरह राई रोड पर भी बडे पैमाने पर सामने आ सकता है। 




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म