कोरोना पॉजिटिव कल्लू ठाकुर का झलका दर्द, स्वास्थ्य विभाग नही कर रहा मदद आखिर मैं जाऊ कहां

कोलारस- कोलारस निवासी किशन सिंह राजावत उर्फ कल्लू ठाकुर जो कि विगत कुछ दिन पूर्व कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराने के लिए गये हुये थे जहां चिकित्सको की सलाह पर उनकी कोरोना जांच की गई जांच के
दौरान वह पॉजिटिव पाये गये। कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र से उन्हे चंद दिनो की दवा देकर घर के लिए जाने को कहा कल्लू ठाकुर दवा लेकर घर आ गये। इसी बीच रविवार को उनका स्वास्थ्य विगड गया घर में अकेले सदस्य होने के नाते उन्होने कोलारस स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको को फोन लगाया किन्तु कोरोना पॉजिटिव कल्लू ठाकुर का फोन रिसीव नही होने पर वह रविवार को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सको से पारामर्श एवं शेष दवा लेने के लिए जा पहुंचे तो उनकी मुलाकात कोलारस बीएमओ अल्का त्रिवेदी से हो गई। कल्लू ठाकुर ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य विगड रहा है और मेरे पास दवाई भी उपलब्ध नही है। इस पर बीएमओ ने ठाकुर से कहा कि तुम पॉजिटिव हो और तुम स्वास्थ्य केन्द्र में स्वयं चलकर कई दिनो बाद क्यो आये हो जबकि तुम्हे अभी स्वास्थ्य केन्द्र कोरनटाईन पीरेट पूरा करना था इस पर ठाकुर ने कहा कि मैं घर में अकेला हूं मेरे पास दवायें खत्म हो चुकी है। मैने परामर्श लेने के लिए चिकित्सको को फोन लगाया किन्तु जब मेरा फोन नही उठा तो मुझे मजबूरी में कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र अपना जीवन बचाने के लिए आना पडा। इसी बात को लेकर कोलारस बीएमओ एवं कोरोना पॉजिटिव कल्लू ठाकुर में वहस हो गई इस पर बीएमओ ने एफआईआर कराने तक की ठाकुर को धमकी दी जबाव में ठाकुर ने भी कोलारस विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक कोलारस बीएमओ के अभ्रद व्यवहार की शिकायत करने की बात कही। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म