विधायक जी कोलारस-बदरवास शहरी क्षेत्र में रोड़ के नाम पर किये जा रहे है लेप की गुणवत्ता देखें

विधायक जी कोलारस-बदरवास शहरी क्षेत्र में रोड़ के नाम पर किये जा रहे है लेप की गुणवत्ता देखें

कोलारस - बदरवास - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोलारस, बदरवास, लुकवासा शहरी क्षेत्र में वायपास से होकर हाईवे निकल जाने के बाद रोड़ में काफी गड़डे हो गये थे। कोलारस, बदरवास, लुकवासा तीनों स्थानों पर करीब 12 किमी क्षेत्र में पुनः रोड़ के ऊपर नवीन रोड़ एवं रोड़ के साईड में सीसी ब्लाॅक लगाने की स्वीकृति कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के अथक प्रयासों से स्वीकृत कराई गई किन्तु बीते एक माह के अंदर बदरवास एवं लुकवासा में नवीन रोड़ के स्थान पर किये गये डम्बर के लेप की पर्त एक माह के अंदर कई स्थानों पर उखड़ जाने से रोड़ की हालत एक माह के अंदर खराब हो गई। बीते कुछ दिनों से उक्त ठेकेदार द्वारा कोलारस नगर में भी पुराने हाईवे पर नवीन रोड़ डालने का कार्य किया जा रहा है। किन्तु नवीन रोड़ की मोटाई कहीं-कहीं एक इंची से भी कम होने के कारण डम्बर की सतह उखड़ना प्रारम्भ हो गई है। इसके अलावा रोड़ के दोनो तरफ दुकान एवं मकानों का मिट्टी से भराव एक फुट तक होने के कारण तथा नाली न होने के चलते उक्त नवीन सड़क एक वर्ष तो दूर की बात है। एक वारिस भी झेल पायेगी इसकी उम्मीद बहुत कम है। 

तीनों स्थानों पर लाखों की लागत से डाली जा रही नवीन रोड़ की गुणवत्ता सोमवार को विधानसभा भ्रमण के दौरान कोलारस विधायक स्वयं मौके पर आकर देखे जिससे विपक्षी दल कांग्रेस को चुनाव के दौरान नवीन डम्बर की रोड़ उखड़ने पर विरोध करने का अवसर हाथ न लग जायें। क्योंकि विधायक जी के प्रतिनिधि स्वयं शोसल मीडिया पर रोड़ का प्रचार करते हुये देखें जा रहे है और यदी रोड़ ठेकेदार एवं इंजिनियर की सेटिंग के चलते एक वारिस भी नहीं झेल पाई तो स्थानीय लोगो को वर्षो बाद डाली जा रही घटिया सड़क के उखडने पर वोलने का अवसर मिलेगा। विधायक जी यदि समय रहते रोड़ के दोनो तरफ उची मिट्टी का भराव, नाली का निर्माण से लेकर स्टीमेट की काॅपी लेकर कोलारस, बदरवास एवं लुकवासा में स्वयं आकर देख लें तथा जिन स्थानों पर डम्बर उखड़ गया है। वहां की स्थिति देखने पर स्वयं पता चल जायेंगा। कि ठेकेदार एवं इंजिनियर की मिली भगत से रोड़ की गुणवत्ता कैसी है और कितने दिन रोड़ बच पायेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म