विधायक रघुवंशी ने प्रशासन से किया अनुरोध-जिले को किल कोरोना, किल स्मैक अभियान चलाकर करें मुक्त

विधायक रघुवंशी ने प्रशासन से किया अनुरोध-जिले को किल कोरोना, किल स्मैक अभियान चलाकर करें मुक्त

शिवपुरी - शिवपुरी जिले में बढ़ रहे स्मैक आदि नशों के कारोबार को रोकने के लिये कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने शिवपुरी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम बुधवार को लिखा पत्र विधायक रघुवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि शिवपुरी जिले में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रकोप को रोकना चाहिऐ साथ ही जिले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने का अनुरोध किया विधायक रघुवंशी ने स्मैक के नशे का उदाहरण देते हुये बताया कि पिछले हफ्ते शिवपुरी शहर में नशे के आदि लोगों ने सारेआम गांधी परिवार के घर गोली चलाकर लूट की कोशिश की और नशे में चूर व्यक्ति ने पुरानी शिवपुरी में दो साल की बच्ची के साथ रेप किया और एक पिता ने नशे की हालत में अपने 10 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी साथ ही पिछले वर्ष शहर में एक युवती एवं एक पुलिस कांस्टेबल की स्मैक का नशा करने से मृत्यु हो गई थी और अनेक युवा इस नशे की चपेट में आ गये थे प्रशासन एवं जागरूक नागरिकों द्वारा जन जागरण करते हुये प्रशासकीय कार्यवाहिंया की थी जिसमें दुर्भाग्य से पुलिस कांस्टेबल पुलिस थानों से स्मैक बेचते हुए सम्मिलित पाए गए थे यह समाज के लिये अत्यंत चिंता का विषय था पुनः शिवपुरी शहर में नशा करने वाले व्यक्तियों ने शहर में वारदातें करना शुरू कर दिया है इससे प्रमाणित हो रहा है कि शहर में पुनः स्मैक का कारोबार बढ़ गया है किल कोरोना अभिया के साथ-साथ किल स्मैक अभियान चलाकर इसे सम्पूर्ण शिवपुरी जिले एवं शहर से खत्म किया जाना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा शिवपुरी जिले के निवासियों का जीवन मुश्किलों में पड़ जायेगा स्मैक के आदि युवा मौत का खेल खेलते है इनको कानून का भय नहीं रहता इनको न जीने की परवा न मरने की परवा होती है सभी जागरूक नागरिकगण, समाजसेवी संस्थाऐं, युवा साथी, पत्रकार, प्रशासन का सहयोग करने तत्पर है सभी के सहयोग से प्रशासनिक मार्गदर्शन देते हुए किल कोरोना - किल स्मैक अभियान चलाकर जिला एवं शहर को स्मैक के बढ़ते कारोबार के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करना चाहिये जिससे शिवपुरी जिला कोरोना एवं स्मैक से मुक्त हो सकें।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म