कोरोना वायरस के बीच प्रशासन द्वारा रास्ता बंद करने से कोलारस की आधी आवादी का कटा स्वास्थ्य विभाग से संपर्क

कोरोना वायरस के बीच प्रशासन द्वारा रास्ता बंद करने से कोलारस की आधी आवादी का कटा स्वास्थ्य विभाग से संपर्क

कोलारस - कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 01,02,03 में करीब कोलारस नगर की आधी आवादी निवास करती है। इसके अलावा वन विभाग, पीएचई विभाग, जेल विभाग, पशु चिकित्सालय से लेकर कई अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों का कोलारस के जगतपुर में निवास है। जगतपुर में ही कोलारस न्यायालय के न्यायधीश का भी निवास आता है। इन सभी लोगो का कोलारस नगर से आना जाना बीते कई दिनों से बाधित हो रहा है। उसका सबसे बड़ा कारण एसडीएम निवास के पास प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर स्थाई वैल्डिंग कर वैरिगेट लगाकर रास्ता बंद करने से यहां जाने वाला मुख्य मार्ग कई दिनों से बंद है। जिसके चलते यहां निवास करने वालें लोगो का स्वास्थ्य विभाग से संपर्क बांधित हो गया है। क्योंकि दूसरा मार्ग लम्बा है। जिसके चलते यहां निवास करने वाले लोगो को बीमार होने पर स्वास्थ्य विभाग आने तथा आवश्यक दवाओं से लेकर गम्भीर बीमार होने पर एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त करने में भी परेशानी आ रही है। प्रशासन का मुख्य उददेश्य ग्रामीण रास्ता बांधित करना है। जिसके लिये जेल के आगे वैरिगेट लगाने की जगह एसडीएम निवास के पास वैरिगेट लगाने से कोलारस नगर के लोग आवश्यक सेवाऐं जैसे दूथ, पानी, सब्जी, किराने की सामग्री सहित अन्य अति आवश्यक सेवाऐं जैसे एटीएम बैंक के लिये लोगो को कई किलो मीटर घूम कर दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है। जिसको लेकर भाजपा नेता जगदीश जादौन एवं पूर्व पार्षद राजकुमार भार्गव भी प्रशासन से उक्त मार्ग खोलने का अनुरोध कर चुके है। इनका कहना है। कि प्रशासन को हाईवे एवं ग्रामीण क्षेत्रों का मार्ग भीड़ रोकने के लिये बंद करना चाहिये जबकि ग्रामीण क्षेत्र के जगह नगर का मुख्य मार्ग बंद करने से कोलारस नगर के तीन वार्ड़ो के लोग कई दिनों से परेशान हो रहे है। जबकि सब्जी मंड़ी से लेकर किराना दुकान दारों एवं फर्जी चिकित्सकों के यहां काफी भीड़ जमा आज भी हो रही है। किन्तु प्रशासन को मुख्य मार्ग बंद कर कोलारस के लोगो का कोलारस से संपर्क काटने की जगह इन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिये पूर्व पार्षद राजकुमार भार्गव ने कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी से जल्द संपर्क कर कोलारस नगर के मुख्य मार्ग बंद होने, स्वास्थ्य सेवाऐं फेल होने से लेकर मजदूरी न मिलने के कारण कोलारस नगर के वार्ड क्र. 01,02 और 03 में निवास करने वाले लोगो के सामने स्वास्थ्य रहने के साथ साथ भोजन के लाले भी पड़ने लगे है। क्योंकि लाॅक डाउन को 20 दिन से अधिक हो चुके है और लाॅक डाउन कब तक चलेगा कोई नहीं कह सकता इस लिये कोलारस विधायक से भाजपा नेता भार्गव जल्द संपर्क कर इन तीनों विषयों पर गम्भीरता से विचार करने के लिये अनुरोध करेंगे। 





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म