हरियाणा में 12 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश

 हरियाणा में 12 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब थमने का नाम ले रही है। पिछले कई दिनों से देश में कोविड के दैनिक मामले 50 हजार से कम दर्ज किए जा रहे हैं। 21 जून से देश में वैक्सीनेशन अभियान को तेजी मिल गई है, जिसके बाद से अबतक देश में 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार चढाव जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 955 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस बार डॉक्टरों को भारत रत्न मिलना चाहिए।

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार

आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 3,175 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 19,02,923 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि रविवार को सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में राज्य में 3,692 मरीजों ने संक्रमण को मात दी तथा महामारी के कारण 29 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

नगालैंड में कोरोना के 68 नए मरीज

नगालैंड में रविवार को कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,519 हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि लगातार सातवें दिन राज्य में संक्रमण के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या अधिक रही। बीते 24 घंटे में 86 लोगों ने संक्रमण को मात दी है।

केरल में कोरोना के 11,551 नए मामले, 76 लोगों की मौत

केरल में रविवार को कोविड-19 के 11,551 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से 76 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29.73 लाख और मृतकों की संख्या 13,716 हो गई।

हरियाणा में 12 जुलाई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन

हरियाणा सरकार ने कुछ ढील के साथ लॉकडाउन को 12 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म