कोलारस के साखनौर में 23 लाख लेकर भागा हरियाणा का जाट
कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम साखनौर में 1.43 हैक्टेयर जमीन के सौदे के एवज में 23 लाख रुपए नगद लेकर हुआ फरार मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा का जाट 23 लाख रूपये नगद लेकर भी रजिस्ट्री नहीं कराई जिस पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है फरियादी पवन लोधी निवासी साखनौर ने कोलारस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने नरेशचंद्र जाट निवासी हरियाणा से 1.43 हैक्टेयर जमीन का सौदा किया था सौदे के दौरान 23 लाख रुपए नगद ले लिए, बाद में रजिस्ट्री कराने से इनकार कर दिया पुलिस ने नरेशचंद्र जाट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
Tags
कोलारस