शिवपुरी में आयोजित भर्ती कैम्प में 97 लोगों को मिला रोजगार |
शिवपुरी - भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व जिला पंचायत शिवपुरी एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जनपद पंचायत शिवपुरी में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया। भर्ती कैंप में 271 शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंजीयन करवाया जिसमें से एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार एवं सूरज माली ने 97 युवाओं का चयन किया। जिले के आठ विकासखंड से 1261 पंजीयन हुआ और 263 युवाओं का चयन किया गया। इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। उम्मीदवारों को 12000 से 15000 का मासिक वेतन दिया जायेगा। यह कैंप जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी.वर्मा एवं आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. अरविंद भार्गव, जिला प्रबंधक तृप्ति राय, विकासखंड प्रबंधक श्री देवेन्द्र शर्मा, संचार प्रभारी समर्थ भारद्वाज एवं आजीविका मिशन टीम के जितेंद्र श्रीवास्तव, अनुराग द्विवेदी, इसरार उद्दीन के सहयोग एवं उपस्थित मे संपन्न हुआ। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10 वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊचाई 168 सेंटीमीटर हो, वह 26 जुलाई 2021 को जवासा नीमच ट्रेनिंग सेंटर पहुंच सकता है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती प्रभारी के मोबाइल नंबर 7970023732 एवं वेबसाइट www.ssciindia.com पर संपर्क कर सकते है। |
Tags
शिवपुरी