शिवपुरी - कोविड-19 (कोरोना) के समय हुए लॉकडाउन में वर्ष 2020 में दो बार एवं वर्ष 2021 में एक बार आपदा सहायता राशि मुख्यमंत्री द्वारा वन क्लिक के माध्यम से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों बैंक खाते मे डाली गई है। जिन श्रमिकों को उक्त राशि प्राप्त नहीं हुई है, वे संबंधित नगर पालिका, नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से संपर्क करें श्रम पदाधिकारी एस.के.जैन ने बताया कि भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में यह राशि नहीं पहुंची है वह अपनी पासबुक के साथ और यदि पंजीयन के समय दिया खाता क्रमांक बन्द हो गया है, तो नई चालू खाते की पासबुक के साथ नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका एवं संबंधित नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपनी क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से संपर्क स्थापित करें और शासन द्वारा आपदा सहायता राशि प्राप्त करें।