सेवा निवृत होने के बाद टीआई शर्मा का पुलिस अधीक्षक सहित अनेक स्थानों पर हुआ सम्मान
शिवपुरी - जिले के मायापुर पुलिस थाने में टीआई के पद पर पदस्थ रहे सुरेश बाबू शर्मा 30 जून को सेवा निवृत हो गये सेवा निवृत होने के बाद सुरेश बाबू शर्मा का पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित कोलारस, रन्नौद, बदरवास, मायापुर पुलिस थानों के अलावा अनेक स्थानों पर सेवा निवृृत होने के बाद सम्मान हुआ इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा शर्मा के सेवा निवृत होने पर सम्मान किया गया शनिवार को कोलारस पुलिस थाना प्रांगण में शर्मा का माला पहनाकर कोलारस थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा सम्मान किया गया
उसके बाद प्रेस के प्रधान कार्यालय पर पुलिस थाना प्रभारी सुरेश बाबू शर्मा ने हमारे संबाददता से चर्चा के दौरान कहा कि मेरी नौकरी का कार्यकाल निर्विवाद रहा है में सेवा निवृत हो चुका हॅू मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगो की सेवा करूगा यदि जनता का आर्शीवाद मिला तो विधानसभा का चुनाव भी लडूंगा तथा जब तक जीवन रहेगा में लोगो की सेवा और मदद करता रहूंगा।