तहसीलदार ने रन्नौद मै करवाया पौधरोपण
अंकुर योजना के तहत आधा दर्जन जगह पर हुआ पौधरोपण
जयकुमार झा रन्नौद - मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 'अंकुर नाम की एक योजना शुरू की है, तहसीलदार प्रगंण मै 239,सरकारी कृषि फार्म 27,नगरपरिषद मै 14,कृषि मंडी 39पौधो का रोपण किया गया,और जिसके तहत नागरिकों को मानसून के दौरान पेड़ लगाने के लिए सम्मानित किया जाएगा. इस पहल में भाग लेने वाले नागरिकों को कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राणवायु पुरस्कार दिया जाएग।इसी के तहत आज रन्नौद मै आधा दर्जन स्थान पर क्रमबद्ध रूप स छायादार ,फलदार पौधो का रोपण कराया गया ,तहसीलदार प्रागंण मै 239,कृषि मंडी 37,मुक्ति धाम 27,नगरपरिषद14 सरकारी कृषि फार्म 27, रन्नौद नर्सरी40 और हाजीवली साहव की दरगाह पर भी पौधे लगाये गये,इस मौके पर तहसीलदार प्रेमलता पाल और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Tags
रन्नौद