खूंखार सियार ने गांव मे किया हमला, ग्रामीण सहित आधा सैकड़ा मवेशी घायल

ग्रामीणों ने आठ घंटे घेराबंदी कर सियार को लाठियों से पीट-पीट कर मारा, किया अंतिम संस्कार

एंकर-कोलारस क्षेत्र के ग्राम कुदोनिया गणेश में सोमवार की सुबह 9 बजे अचानक एक खूंखार सियार ने हमला कर गांव के एक ग्रामीण सहित करीब आधा सैकड़ा मवेशियों को घायल कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार सियार ने गांव में घुसते ही गज्जू नाम के ग्रामीण पर हमला कर दिया। गज्जू पर हमला करने के बाद सियार गांव में आतंक मचाने लगा और घरों में घुस घुस कर ग्रामीणों के मवेशियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सियार के हमले से खौफजदा ग्रामीणों ने खुद को और अपने बच्चों को घरों में बंद कर सुरक्षित किया सियार के हमले के दौरान ग्रामीणों को बचाने के लिए करीब दो दर्जन युवाओं ने लाठियां लेकर सियार को भगाने का प्रयास किया तो वह जंगल में भाग गया, परंतु ग्रामीणों ने सियार से ग्रामीणों को बचाने के लिए लाठियों से पीट-पीट कर उसे मार दिया व उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। ग्रामीणों को खूंखार सियार के हमले के बाद घायल हुए मवेशियों के इलाज के लिए पशुपालन विभाग के डॉक्टर उनका इलाज करने गांव पहुंचे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म