ग्वालियर और गुना के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई

ग्वालियर और गुना के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई

शिवपुुुरी - सोमवार को यह ट्रेन सुबह ग्वालियर से चलकर गुना पहुंची  ग्वालियर से गुना का टिकट 90 रुपए रखा यह रहेगा टाइम-टेबल ग्वालियर से सुबह 8:20 चलकर मोहना 09:41, शिवपुरी 10:45, कोलारस 11:18, लुकवासा 11:35, बदरवास 11:48 , म्याना 12:12 बजे, 1:35 बजे गुना पहुंचेगी। वापसी में गुना से दोपहर 3:10 बजे चलकर 3:32 बजे म्याना, 4 बजे बदरवास, 4:17 बजे लुकवासा, 4:35 बजे कोलारस, 5:25 बजे शिवपुरी, 6:38 बजे मोहना तथा 10:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रैन गुना- ग्वालियर के बीच में सभी स्टेशन पनिहार, घाटीगांव, रेंहट, पाड़रखेड़ा, खजूरी, खोंकर, रांवसरजागीर, तरावटा पर भी रुकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म