पिता की तृतीय पुण्यतिथि पर किया "हरिशंकरी" का रोपण
कोलारस - कोलारस नगर के जगतपुर निवासी पेशे से शिक्षक व पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में संलग्न रहने वाले सुरेन्द्र सिंह लोधी ने अपने पिता स्व.रामप्रसाद लोधी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय सिद्ध स्थल टेकरी सरकार पर धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व की वृक्ष त्रयी "हरिशंकरी"( बरगद, पाकड़ व नीम का योग) का रोपण किया। इसके साथ पीपल,बेलपत्र, मौलश्री व अमलतास के पौधे भी रोपे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रकृति प्रेम व वृक्षारोपण में रुचि उन्हें स्वर्गीय पिताश्री से विरासत में मिली है। पर्यावरण के प्रति नैतिकता का पालन हमारे धर्म व आध्यात्मिक मूल्यों का अंग रही है। मनुष्य को जीवन से लेकर मरण तक उसका पोषण करने वाली प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का भाव सदैव रखना चाहिए और वृक्षारोपण इस कृतज्ञता को व्यक्त करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है ! उनके साथ केशव उपमन्यु,निखिल लोधी, प्रत्युष लोधी ने भी वृक्षारोपण में शामिल रहे।
Tags
कोलारस