कोलारस - कोलारस से लेकर बदरवास एवं जिले भर के भगवान श्रीकृष्ण जी के मंदिरों पर रात्रि 8 बजे के करीब अभिषेक आरती की गई जिसके उपरांत भगवान का श्रृंगार भव्य पोसाको के साथ करने के उपरांत मध्य रात्रि को जन्म आरती गोपाल जी के सभी मंदिरों पर की जायेगी जिसके उपरांत मंगलवार को मंदिर के प्रांगण में जन्म का उत्सव भक्त मंडली द्वारा किया जायेगा जन्मोत्सव के साथ आगामी 15 दिनों के उपरांत श्रीराधा जी के जन्मोत्सव को लेकर चल समारोह की तैयारियां प्रारम्भ हो जाती है पिछली बार कोरोना के बढ़ते केसो के कारण मंदिरों पर भक्तों की संख्या कम रही किन्तु इस बार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या वर्तमान में शून्य होने के कारण भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मंदिरों से लेकर घरों पर उत्साहें के साथ मनाया गया।
Tags
कोलारस