लुकवासा में विजली के बिल जमा न करने पर काटे कनेक्शन

कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम लुकवासा में शनिवार को विधुत मंडल के जेई नरेन्द्र प्रताप सिंह बदरवास ने बताया कि लुकवासा में करीब 38 लोगो पर 8,50 लाख रू. की विधुत वसूली शेष थे जिनके कनेक्शन शनिवार को काटे गये इसी क्रम में करीब 1,57,000/- हजार रू. की बसूली भी इस क्रम में की गई कुल मिलकर विधुत मंडल द्वारा शनिवार को जारी किये गये आदेश के क्रम में आवकाश होने के बाद भी जिले भर में बसूली करने एवं बिल जमा न करने पर कनैक्शन काटने का अभियान प्रारम्भ किया गया जोकि आगे भी जारी रहने की बात कहीं गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म