जल प्रलय से हुई सभी प्रकार की हानि का सर्वे कार्य प्रारंभ - विधायक वीरेंद्र रघुवंशी
कोलारस - कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने हमारे संवाददाता से चर्चा के दौरान बताया कि गुना, अशोकनगर क्षेत्र में शुक्रवार को हुई अत्यधिक बारिश के चलते कोलारस के राजघाट, सुनाज टीला, पचावली, विजरौनी मार्ग के रपटें एवं पुलों के ऊपर सिंध का पानी हो गया है सिंध एवं उससे लगे हुए नालों के किनारे रहने वाले एवं राहगीर सिंध नदी का बहाब कम होने तक साबधानी पूर्वक रहे साथ ही रघुवंशी ने कहा कि चालू सप्ताह में अतिवृष्टि की जानकारी हमारे द्वारा मुख्यमंत्री जी को दी गई उन्होंने जिलाधीश महोदय को आदेश देकर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते हुए सभी प्रकार की हानि का सर्वे तत्काल करने के निर्देश दिए जिसके बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक टीमें गठित कर शुक्रवार से कोलारस विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ कोलारस विधायक भी अनेक स्थानों पर प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे एवं उन्होंने सर्वे के कार्य में लगे कर्मचारियों से पात्र लोगों का अतिआवश्यक रूप से ईमानदारी के साथ सर्वे कराने का निर्देश दिया प्रशासनिक सर्वे के अमले में राजस्व, नगर निकाय, पंचायत, महिला बाल विकास के कर्मचारियों की टीमें बनाकर सर्वे दल प्रभावित क्षेत्रों में रविवार तक सर्वे करके नुकसान की रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा करेंगे।
Tags
कोलारस