ग्राम पंचायत चकरा में वर्तमान सचिव एवं पीसीओ द्वारा वर्तमान सरपंच को भनक भी नही पडने दी और पंचायत से 8 लाख रू. की राशि फर्जी तरीके से आहरण कर ली गई यह मामला जब सामने आया जब ग्राम पंचायत चकरा वर्तमान सरपंच को इस बात की जानकारी लगी और शिकायती आवेदन लेकर जनपद पंचायत कोलारस सीईओ के पास आई और अपनी शिकायत दर्ज कराई आवेदन के अनुसार बताया गया है कि ग्राम पंचायत चकरा के सचिव एवं पीसीओ द्वारा 6 जनवरी में और 11 जनवरी में साथ ही 18 जनवरी एवं 28 जनवरी में फर्जी तरीके से 8 लाख रू. की राशि का आहरन कर लिया गया है इससे पूर्व में सचिव द्वारा 266000/-रू. का प्रधान को गुमराह करके डीएससी वैरीफाई के नाम से सचिव रामकृष्ण धाकड़ के द्वारा राशि का आहरन कर लिया गया था चूकि 17 जनवरी में प्रधानों को पुनः वित्तीय अधिकार की घोषणा सीएम शिवराज द्वारा दे दिये गये थे सीएम के आदेश का दरकिनार करते हुये वर्तमान सचिव रामकृष्ण धाकड़ एवं पीसीओ द्वारा 28 जनवरी में 340000/-रू. का फर्जी तरीके से आहरन कर लिया गया वर्तमान प्रधान द्वारा जांच कर सचिव एवं पीसीओ के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुये न्याय मांगने की बात आवेदन के माध्यम से कही गई है प्रधान द्वारा शिकायती आवेदन और अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत सीईओ सहित जिले पर पदस्थ जिला पंचायत अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय में आवेदन के माध्यम से शिकायत की है और न्याय की मांग की है साथ ही जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।