बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की हार्ट अटैक से दुःखद मौत

शिवपुरी - एचडीएफसी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अंकुर आचार्य को इतना तेज गति से हार्ट अटैक आया कि जब तक वह अस्पताल पहुंचे, तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

श्री आचार्य सिर्फ 25 वर्ष के थे और 2 वर्ष पूर्व ही वह विवाह बंधन में बंधे थे। अंकुर आचार्य तरूण सत्ता के स्थानीय संपादक रोहित मिश्रा के भांजे हैं। उनके आकस्मिक निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है और अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। श्री आचार्य का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव रन्नौद में किया गया।

जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक के युवा सहायक प्रबंधक अंकुर आचार्य आज सुबह 6 बजे तक अच्छे भले थे। अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और उन्होंने बैचेनी महसूस की। इसके बाद उन्हें उनके परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। लेकिन तब तक श्री आचार्य दम तोड़ चुके थे और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक युवा बैंक अधिकारी के निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म