बदरवास - बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के रोजगार सहायकों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवपुरी को वेतन के निराकरण हेतु सोमवार ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया है कि रोजगार सहायकों को तीन माह का वेतन का भुगतान नहीं मिला है नबम्बर माह की वेतन अत्यधिक लेट बनने के कारण पोर्टल पर फस चुकी है साथ ही दिसम्बर माह की भी वेतन लेट बनी है साथ बताया कि अन्य नरेगा स्टाफ को दोनो माह की वेतन मिल चुकी है।
सौतेला व्यवहार - बदरवास जनपद क्षेत्र के रोजगार सहायकों द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत में रोजगार सहायको के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है साथ ही रोजगार सहायको का कहना है कि वह मायाराम सर से वेतन को लेकर जब भी मिलते है और कहते है तो वह वेतन डालने की बात करते है उसके पास से एक ही जबाब मिलता है कि मेरे पास यही अकेला काम नहीं है।
वेतन समय पर नहीं -रोजगार सहायकों का कहना है कि उनकी वेतन कभी भी मायाराम द्वारा समय पर नहीं बनाई गई है हर बार वेतन को लेकर जनपद पंचायत के चक्कर लगाने पड़ते है जब जाकर उनके द्वारा ऑनलाईन कराई जाती है जिससे वह आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होने की बात ज्ञापन के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवपुरी को बताई गई है।
वेतन की मांग - रोजगार सहायकों द्वारा सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवपुरी को ज्ञापन सौपा गया जिसमें वेतन समय पर न मिलने को लेकर रोजगार सहायकों में काफी रोस दिखा और ज्ञापन के माध्यम से रोजगार सहायकों ने जनवरी माह की वेतन 01 से 05 तारीक के बीच दिये जाने की मांग की है साथ ही प्रदीप शर्मा, भमानसिंह एवं सुरेन्द्र सिंह जाट की पूर्व की रूकी हुई वेतन समय पर दिये जाने के लिये मांग की है।